होली के दिन कांग्रेस को लगा दशक का सबसे बड़ा झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एमपी सरकार दोनों हाथ से निकले
एक तरफ जहां पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ है वहीं देश की सियासत भी अपने रंग में रंगी हुई है, होली के दिन कांग्रेस को इस दशक का सबसे बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश की राज्य सरकार जिसके मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं दोनों कांग्रेस के हाथ से निकल रहे हैं। सोमवार देर शाम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश सरकार के कुछ विधायकों के साथ पार्टी से बगावत कर ली है, ज्योतिरादित्य सिंधिया की दिल्ली में मंगलवार सवेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो चुकी है। बुधवार शाम को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की उपस्थिति में सिंधिया ने बीजेपी जॉइन कर ली है।
माना जा रहा है कि अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरना मात्र औपचारिकता बची है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेजकर केंद्र में मंत्री बना सकती है वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान दुबारा मुख्यमंत्री बन सकते हैं अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)