Uttarakhand Weather Alert, अगले 24 घंटे 4 जिलों के लोग रहें सतर्क, 2 जिलों में बर्फबारी की भी आशंका
उत्तराखंड में मौसम संवेदनशील बना हुआ है, पिछले 3 दिनों से उत्तराखंड के उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि देखी गई है। इस कारण राज्य के तापमान में भारी कमी आई है, अब अगले 24 घंटे के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के 4 जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है, वहीं मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि राज्य के दो ऊंचे हिमालयी जिलों में कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कि किस जिले में अगले 24 घंटों में मौसम कैसा रहेगा….
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि अगले 24 घंटों में नैनीताल, उधमसिंह नगर , हरिद्वार और देहरादून जिलों में बारिश हो सकती है और साथ ही आंधी चल सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है, इसके अलावा प्रदेश के उच्च हिमालई जिलों के पिथौरागढ़ और चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)