उत्तराखंड – यहां 19 साल का युवक भिड़ गया गुलदार से, थोड़े संघर्ष के बाद गुलदार को भागना पड़ा
रात के 8:15 बज रहे थे, 19 साल का एक युवक लघुशंका के लिए घर से बाहर निकलता है, बाहर जाकर जैसे ही वो लघुशंका करता है, एक गुलदार उस पर हमला कर देता है। गुलदार कभी युवक के सर पर पंजा मारता है तो कभी उसकी पीठ पर, लेकिन ये युवक हिम्मत नहीं हारता और गुलदार से भिड़ जाता है। युवक अपने हाथों और पैरों के सहारे गुलदार के मुंह और पेट पर हमला करता है, गुलदार की कोशिश होती है किसी तरह युवक की गर्दन को दबोचा जाए, लेकिन यह युवक अपनी पूरी ताकत से गुलदार को अपनी गर्दन तक नहीं पहुंचने देता। जब वो गुलदार से भिड़ रहा था तो वो साथ ही साथ हल्ला भी कर रहा था, ताकि आस-पास में कोई उसकी आवाज सुने। 5 मिनट तक युवक और गुलदार के बीच भिड़ंत होती रही, तब तक आस पास से लोग मामले को समझ कर घटनास्थल की ओर दौड़े, तब जाकर गुलदार वहां से भाग गया।
यह घटना घटी ऋषिकेश के सोमेश्वर नगर की गुप्ता बस्ती में, जहां बुधवार रात 8:15 बजे गली नंबर 1 में रहने वाला 19 वर्षीय आशीष मौर्य लघु शंका के लिए बाहर निकला था, जिस पर गुलदार ने हमला किया। आशीष और गुलदार की भिड़ंत में आशीष घायल भी हो गया, उसके सिर और हाथ में गुलदार के दांत और पंजे के निशान हैं ।
कुछ ही देर बाद गुलदार ने अपनी भूख मिटाने के लिए इस इलाके में एक गाय को मार दिया, ऋषिकेश के काफी इलाकों में कई दिन से गुलदार का खौफ है। लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की है, विभाग ने कई जगह पिंजरे भी लगाया है लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा। यदा -कदा इलाके में गुलदार दिख जाता है, जिससे यहां खौफ का माहौल है। लोगों ने शाम होने के बाद अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है, अब इस घटना के बाद आशीष की बहादुरी की तारीफ चारों ओर हो रही है। ( The Photo is representational )
( नीचे दिए गए लाइक बटन को दबाकर हमसे जुड़ें )
Mirror News