मोदी ने विश्व को योग की ताकत का अहसास कराया – सीएम त्रिवेन्द्र रावत
ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और सूफी गायक कैलाश खेर ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा भारत की परिकल्पना विश्व को निरोग बनाने की है, उसे लक्ष्य तक पहुंचाने की ताकत योग में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे विश्व को योग की ताकत का एहसास कराया है।
ऋषिकेश स्थित मुनिकीरेती गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृह गंगा रिजॉर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह में आए देश विदेश के योग साधकों को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। उन्होंने कहा विश्व को योग भारत की देन है, चित्त की मलिनता को स्वच्छ करने की ताकत योग में है। यह दुनिया को जीने की राह दिखा रहा है। उन्होंने कहा आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का काम योग करता है आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है इसका काफी श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि योग में सर्वे भवंतु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया की भावना भी तभी साकार होगी जब हम योग को अपने जीवन में उतारेंगे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज़ पोर्टल से जुड़ी खबरें पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News