उत्तराखंड सरकार में तनातनी, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने दी इस्तीफे की धमकी
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने इस्तीफे की धमकी दी है, इसके बाद वरिष्ठ मंत्री को मनाने की कवायद राज्य सरकार की ओर से की जा रही है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार सरकारी सेवाओं में पदोन्नति पर पहले रोक लगाने और फिर सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती को लेकर आरक्षण का नया रोस्टर जारी होने के बाद कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य नाराज हो गए हैं उन्होंने इस मामले पर मुख्यमंत्री को त्यागपत्र की धमकी दे डाली, हालांकि उनकी नाराजगी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री की ओर से उनको मनाने की पूरी कोशिश की गई है, लेकिन अभी तक यशपाल आर्य की ओर से इस मामले पर कोई स्पष्ट पक्ष नहीं रखा गया है।
आरक्षण के मामले पर सत्ता पक्ष के कुछ विधायकों के अंदर रोष पनपने के कारण मुख्यमंत्री भी सक्रिय हो गए हैं इस मामले पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के रोस्टर का परीक्षण करने को कैबिनेट सब कमेटी गठित की जाएगी। सब कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि पदोन्नतियों में लगी रोक को शीघ्र खोला जाएगा।
दरअसल पदोन्नति में आरक्षण का मामला उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है, इस बीच सरकार ने आदेश जारी कर सरकारी सेवाओं के सभी संवर्गों में पदोन्नति प्रक्रिया स्थगित कर दी। साथ ही सरकार ने प्रदेश के लिए नौकरियों में सीधी भर्ती में आरक्षण का नया रोस्टर भी जारी कर दिया, नए रोस्टर में सीधी भर्ती में अनुसूचित जाति के लिए पहला पद खिसककर छठे स्थान पर चला गया, इन सभी फैसलों से नाराज होकर यशपाल आर्य ने न सिर्फ कैबिनेट की बैठक में अपना विरोध जताया बल्कि मुख्यमंत्री के सामने त्यागपत्र की धमकी भी दे डाली ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)