सीएम रावत ने देहरादून में किया वाई शेप फ्लाईओवर का उद्घाटन, यात्रियों को अब होगी आसानी
देहरादून के आईएसबीटी पर स्थित वाई आकार के फ्लाईओवर पर अब वाहन चल सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर इसे देहरादून की जनता को समर्पित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार राज्य में चार धाम यात्रा और पर्यटन के लिए भारी भीड़ जुट रही है, सरकार अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है लेकिन कहीं-कहीं पर अगर कोई अव्यवस्था हो रही है तो उससे सीखते हुए भविष्य के लिए योजनाएं तैयार की जा रही है। सीएम ने कहा कि युवा इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोजगार और पर्यटन को लेकर योजनाएं बनाएं।
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने आइएसबीटी के पास सहारनपुर रोड पर बने फ्लाईओवर को जोड़ते हुए हरिद्वार रोड पर वाई-शेप फ्लाईओवर का निर्माण कराया है। इससे जहां यात्रियों को आसानी होगी वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जंक्शन पर दोनों फ्लाईओवर के निकासी सर्विस लेन को सिंगल लेन किया गया है। ऐसे में डबल लेन फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आने वाले वाहन मुहाने पर ओवर टेक करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। खासकर रात्रि में दुर्घटना की ज्यादा संभावनाएं हैं। इससे यह फ्लाईओवर बल्लीवाला से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।
इस सब को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इंजीनियरों को इन समस्याओं की ओर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )