तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे, तब भी केदारनाथ में पुनर्निर्माण का काम जारी
भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ मंदिर में कई फीट बर्फ गिर चुकी है और यहां तापमान भी शून्य से काफी नीचे है, तापमान यहां शून्य से 15 से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है। उसके बावजूद भी केदारनाथ मंदिर में पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं। अभी यहां पर आदि शंकराचार्य की समाधि का निर्माण, आस्था पथ और तीर्थ पुरोहितों के लिए 146 मकानों का निर्माण, शॉपिंग मॉल का निर्माण, भैरवनाथ मंदिर जाने के लिए सरस्वती नदी और गरुड़चट्टी जाने के लिए मंदाकिनी नदी पर पुलों का निर्माण जैसे कार्य जारी हैं।
भारी बर्फबारी के बीच यहां एक निजी कंपनी के 15 से 20 मजदूर लगातार काम में लगे हुए हैं यह लोग न सिर्फ अपने को बर्फबारी से बचा रहे हैं बल्कि यहां चल रहे निर्माण कार्य को भी आगे बढ़ा रहे हैं। दरअसल यहां अगली यात्रा से पहले निर्माण कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है केदारनाथ के पुनर्निर्माण को प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है, इसको देखते हुए भी निर्माण कंपनियों पर समय से काम पूरा करने का दबाव है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)