उत्तराखंड : मंदिर दर्शन को गई महिला ने प्यास बुझाने को किया कुछ ऐसा कि गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल
उत्तराखंड में मंदिर दर्शन को गई एक महिला को जब प्यास लगी तो उसने अपनी प्यास बुझाने के लिए कुछ ऐसा कदम उठाया कि ये उसे सीधे गंभीर हालत में अस्पताल में ले गया। घटना उत्तराखंड के चंपावत जिले के पूर्णागिरी मंदिर की है।
आपको बता दें कि चंपावत जिले के पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन के लिए लखनऊ के पांडेयगंज की रहने वाली बसंती (26) अपने पति मुकेश कुमार और अन्य परिजनों के साथ आई थी। पूर्णागिरि दर्शन के उपरांत वे शुक्रवार की सुबह नेपाल स्थित बाबा सिद्धनाथ के दर्शन को गए थे।
यहां 26 वर्षीय महिला को काफी प्यास लगी, उसने अपनी प्यास बुझाने के लिए एक शौचालय के बाहर रखा पानी पीना शुरू किया, दरअसल ये पानी नहीं था, ये एक बोतल में रखा हुआ एसिड था, जिसको पीते ही महिला की तबीयत खराब होने लगी। महिला के पति ने जब देखा तो उसे पता चल गया कि महिला के द्वारा एसिड पिया गया है। पति, पत्नी को आनन-फानन में अस्पताल ले गया, अस्पताल पहुंचने तक महिला की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी लेकिन बाद में डॉक्टरों ने महिला का इलाज किया, जिसके बाद वो खतरे से बाहर है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )