Uttarakhand महिला ने बीच बाजार 2 साल के बच्चे और बेटी को जहर दिया, खुद भी जहर खाकर की आत्महत्या
उत्तराखंड से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है, एक महिला ने जहां बीच बाजार में जाकर अपने 2 साल के बच्चे और बेटी को जहर दे दिया, इसके बाद महिला ने खुद भी जहर खा लिया, महिला की मौत हो गई है, बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला का पति कुछ ही दिनों पहले लॉकडाउन के कारण दिल्ली से वापस आया था, उसके बाद घर में हर रोज पति-पत्नी का झगड़ा हो रहा था, इस बार घर में झगड़ा होने के कारण महिला घर से बाजार की ओर चली गई, जहां उसने अपने बच्चों को भी जहर दे दिया और खुद भी जहर खा लिया, महिला की मौत हो गई है।
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के स्यालदे तहसील में खाल्यों निवासी देब सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। लॉकडाउन से पहले वह घर चला आया और तब से घर पर ही है। घर वापसी के साथ ही परिवार में आए दिन कलह होने लगा। उसकी पत्नी देवकी देवी सोमवार सुबह घर पर झगड़ा होने के बाद अपने दो साल के बेटे हिमांशु और बेटी हिमांशी को लेकर बाजार की तरफ निकल गई, सास बच्चों को रोकने लगी तो उसने अपने बच्चों को नहीं छूने की हिदायत दी और दोनों बच्चों को ले गई। देबसिंह भी उसके पीछे-पीछे आ गया। रास्ते में पति-पत्नी के बीच बहस होती रही।
इसके बाद महिला ने बीच बाजार में अपने बेटे और बेटी को जहर दे दिया, उसके बाद खुद भी जहर खा लिया, महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, बेटे और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। राजस्व पुलिस का कहना है उनके अस्पताल पहुंचने तक परिजन महिला के शव को ले जा चुके थे, इसलिए अभी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)