Uttarakhand क्वारंटीन केन्द्र में महिला की मौत, राज्य में 42 नये कोरोना संक्रमित मिले
उत्तराखंड में क्वॉरेंटाइन केंद्र में फिर एक मौत हुई है, जिस महिला की मौत हुई है, वह महाराष्ट्र से उत्तराखंड वापस आई थी। बताया जा रहा है कि क्वॉरेंटाइन केंद्र में रहते हुए मंगलवार देर रात महिला को बुखार आया जिसके बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं राज्य में अभी कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है, बुधवार शाम 8:00 बजे तक राज्य में 42 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिसके बाद राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 1085 हो चुकी है। 282 लोगों का इसमें से सफल इलाज हो चुका है।
दरअसल उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थैलीसैंण ब्लॉक में मुंबई से आई एक महिला और उसके परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया था, महिला को हल्का बुखार था, इसलिए उसको क्वॉरेंटाइन केंद्र में ही दवाइयां दी जा रही थी। मंगलवार रात महिला ने दम तोड़ दिया। महिला को कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अकेले पौड़ी जिले में ही क्वॉरेंटाइन केंद्र में मौत का यह छठा मामला है।
इस बीच बुधवार को भी शाम 8:00 बजे तक 42 नए कोरोनावायरस मरीज राज्य में मिले हैं, इनमें हरिद्वार जनपद में नौ मामले पाए गए हैं। 9 मामले देहरादून से, चमोली से 6 पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा पौड़ी में 1, नैनीताल में 15, पिथौरागढ़ में 1, उधमसिंह नगर में 1, पॉजीटिव मामला सामने आया है। इसके बाद राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 1066 हो गई है, जिसमें से 59 लोगों का इलाज हो चुका है। बुधवार तक 7004 सेंपल के नतीजे आने बाकी हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)