Uttarakhand वो और उसके जुड़वा बच्चे बच जाते, क्या सिस्टम ने उन्हें मार दिया
उत्तराखंड में एक ऐसी घटना घटी है जो आप को झकझोर कर रख देगी, यहां एक गर्भवती महिला अस्पताल पहुंची तो उसको वापस कर दिया गया ये कहकर कि अभी प्रसव का समय नहीं हुआ है, घर पहुंचते ही महिला का प्रसव हो गया और महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, दोनों जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। उसके बाद महिला की हालत भी बिगड़ने लगी, महिला को जब अस्पताल में ले गए तो एक अस्पताल ने दूसरे अस्पताल ले जाने के बात कह कर महिला को उसके परिजन चार अस्पतालों में लेकर गए, अंत में महिला की मौत हो गई, सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की घटना है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि देहरादून के देहरा खास की रहने वाली एक महिला 9 जून को गांधी अस्पताल में आई थी, महिला गर्भवती थी, वहां महिला को यह कहकर वापस लौटा दिया गया कि अभी प्रसव का समय नहीं हुआ है, इसके बाद महिला अपने घर पर चली गई। घर पर महिला का प्रसव हो गया और उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, दोनों बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद परिजन जब महिला को एक निजी अस्पताल में ले गए तो अस्पताल ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, इसके बाद महिला के परिजन उसे कोरोनेशन अस्पताल ले गए, तो वहां बताया गया कि महिला को इलाज के लिए गांधी अस्पताल ले जाया जाए, इसके बाद महिला को परिजन गांधी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने महिला को दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, यहां महिला की गंभीर स्थिति में आईसीयू में मौत हो गई। दरअसल कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राजधानी के अस्पतालों में अफरा-तफरी की स्थिति है, कोविड से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने के कारण गैरकोविड मामलों में लापरवाही देखने को मिल रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है, सीएमओ बीसी रमोला ने मीडिया को बताया है कि 4 अस्पतालों में जाने के बावजूद महिला को इलाज क्यों नहीं मिल पाया, इसके लिए जांच बिठाई गई है और दोषी पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)