उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, चारधाम श्राइन बोर्ड सहित 10 विधेयक एजेंडे में, विपक्ष भी तैयार
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है, सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तैयारियां पूरी हैं, फिलहाल सत्र के लिए 10 दिसंबर तक की अवधि तय की गई है। सत्र में चारधाम श्राइन बोर्ड समेत 10 विधेयक पेश किए जाएंगे। विधायकों ने 833 सवाल सत्र के लिए तैयार किए हैं। Winter session of uttarakhand assembly 2019. सत्र को लेकर विपक्ष की तैयारियां भी पूरी हैं, सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने पहले ही दिन महंगाई का मुद्दा उठाया, जिसे नियम 58 में सुनने की व्यवस्था के बाद माहौल शांत हुआ । सदन के बाहर भी बल्लीवाला फ्लाईओवर पर प्याज की महंगाई पर विरोध प्रदर्शन हुआ, वहीं चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन को लेकर भी देहरादून में हक-हकूकधारी प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस सत्र में विपक्षी कांग्रेस श्राइन बोर्ड, गैरसैंण, राज्य में कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। दस दिसंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुविधायें बहाल करने तथा मंत्रियों के आयकर भुगतान से संबंधित विधेयक भी पेश किये जा सकते हैं। सत्र हंगामेदार हो सकता है, दलीय बैठक में संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जनहित के विषयों पर सदन में सहयोगात्मक विमर्श होगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)