उत्तराखंड : जंगली हाथी ने चलती बस से खींचकर एक यात्री को पटक-पटक कर मार डाला Nainital News
उत्तराखंड में रोडवेज की चलती बस के आगे एक जंगली हाथी आ गया, जंगली हाथी ने बस का शीशा तोड़कर एक यात्री को पटक-पटक कर मार डाला।
दरअसल शनिवार सवेरे 5 बजे के.एम.ओ.यू.की बस संख्या यू.के.04 पी.ए.0429 रामनगर से बागेश्वर जा रही थी, कालागढ़ वन प्रभाग के मनराल रेंज के कॉर्बेट टाईगर रिजर्व में काट की नाव गांव के पास सड़क पर एक हाथी ने बस पर हमला कर दिया, हाथी ने बस के आगे के शीशे और खिड़की तोड़ यात्री गिरीश चंद पाण्डे को सूंंड से पटक-पटक कर घायल कर दिया, बाकी यात्रियों ने हल्ला कर और आग जलाकर हाथी को भगाया, हाथी के हमले में घायल को तुरंत प्राइवेट वाहन द्वारा रामनगर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक गिरीश चंद्र पांडे पम्पापुरी रामनगर के निवासी थे, जो कि नेवल गांव के जीआईसी इंटर कॉलेज सल्ट में संस्कृत के प्रवक्ता थे ।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)