उत्तराखंड : उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू, आज 8 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, मैदान शीत लहर की ओर
उत्तराखंड के मौसम को लेकर हमारे द्वारा आपको दी जा रही है हर एक जानकारी बिल्कुल सही हो रही है। जैसा कि हमने आपको बताया था कि उत्तराखंड का मौसम बदलने वाला है तो उसकी शुरुआत हो गई है। गुरुवार को सवेरे से ही उत्तराखंड के कई उच्च हिमालई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है तो वही दूसरे इलाकों में बारिश भी हुई है। मौसम में आए इस परिवर्तन के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में भारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए राज्य के 8 जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में सुबह से बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है, वहीं पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालई इलाकों में भी लगातार बर्फबारी हो रही है। छिपलाकेदार की पहाड़ियों में भी बर्फबारी देखी गई। आपके लिए एक जरुरी सूचना ये है कि देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़, नैनीताल और अल्मोड़ा प्रशासन ने शुक्रवार को सभी प्राईवेट और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)