उत्तराखंड : 4 लोग पानी में बहे, आज और कल हो सकती है भारी बारिश, बागेश्वर में मकान गिरा
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण 4 लोग पानी में बह गए और एक गर्भवती महिला की दबकर मौत हो गई, पानी में बहे 4 लोगों में से तीन की मौत हो गई, एक को बचा लिया गया !
ये सभी घटनाएं पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण हुई, इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल ( 17 और 18 अगस्त) उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। इस दौरान पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में बहुत भारी बारिश की संभावना है। हरिद्वार, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
बागेश्वर जिले की कांडा तहसील के अंतर्गत ढोलगांव में बृहस्पतिवार तड़के साढ़े तीन बजे बारिश के कारण एक मकान गिर गया। मलबे में प्रेमा देवी (22), दब कर मौत हो गई। मुनस्यारी में स्कूल से लौट रही दो छात्राएं पैर फिसलने से नदी में डूब गईं। एक को बचा लिया गया और दूसरी का शव बरामद कर लिया गया। हल्द्वानी में गौला नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए। दोनों की मौत हो गई है।
आज और कल कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान देखते हुए आपदा राहत और बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)