उत्तराखंड : 7 जिलों के लिए मौसम का अलर्ट, अगले 48 घंटे रह सकते हैं भारी
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश में आई कमी अब ज्यादा देर नहीं रहने वाली है, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है इस पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस बारिश के लिहाज से उत्तराखंड के सात जिलों को संवेदनशील माना गया है और इनके लिए मौसम चेतावनी जारी की गई है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। वहीं, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भी बारिश होने का अनुमान है। शनिवार शाम से बद्रीनाथ हाईवे बंद था, जिसको आज सुबह खोल दिया गया, उसके बाद यहां से तीर्थयात्रियों के आने-जाने का सिलसिला जारी हो गया । राज्य के पहाड़ी इलाकों में कई नदियां उफान पर हैं पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में सड़क पर एक बोल्डर आ जाने के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा बाधित हुई है। पूरे राज्य में करीब 64 छोटे-बड़े संपर्क मार्ग इस वक्त बारिश की वजह से बंद चल रहे हैं, राज्य के मैदानी इलाकों में भी नदियों का जलस्तर उफान पर है हरिद्वार जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास बना हुआ है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)