उत्तराखंड : 5 जिलों के लिए इस चेतावनी को हल्के में न लें, पत्थर गिरने से सड़कें भी हो रही हैं बाधित
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के पांच जिलों के लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है, एक ओर जहां रह-रह कर हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड की कई सड़कें बंद हैं तो वहीं अब अगले 48 घंटों के लिए जारी मौसम के पूर्वानुमान ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।
मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटे में पांच जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और चमोली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसको देखते हुए इन जिलों का आपदा राहत प्रबंधन तंत्र भी सक्रिय हो गया है, वहीं उत्तराखंड की कई सड़कों का बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है। पहाड़ों से पत्थर गिर कर आने के कारण उत्तराखंड की कई सड़कें बंद हो जा रही हैं और उन्हें संबंधित विभागों द्वारा खोला जा रहा है, लेकिन रह रह कर हो रही बारिश के कारण वह फिर बंद हो जा रही हैं। प्रदेश में 84 संपर्क मार्ग अभी बंद पड़े हैं, वहीं देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के साथ ही अन्य मैदानी क्षेत्र में जलभराव की समस्या से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है।
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी के पास रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं इसके चलते यहां हाईवे फिर से बंद हो गया है, जिसे खोलने का काम जारी है, यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास तीन घंटे तक बंद रहा, गौरीकुंड हाईवे बांसवाडा में पहाडी से पत्थर गिरने से बंद हो गया था।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)