उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में बारिश और बर्फबारी की आशंका, 5 जिलों में पड़ सकता है असर
इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद एक बार फिर उत्तराखंड का मौसम बदलने वाला है। उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है, देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर सहित मैदानी इलाकों में सवेरे और शाम को कोहरे ने भी दिक्कत बढ़ा दी है, वहीं अब मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक 21 और 22 दिसंबर को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर भारी हिमपात हो सकता है, इस दौरान दूसरे इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग और स्काईमेट के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार और रविवार को भारी बर्फबारी हो सकती है, इसके अलावा अन्य जिलों में इस दौरान हल्की बारिश और मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिले में कोहरे की मात्रा और ठंड और बढ़ सकती है, इसके कारण रात में और सवेरे और शाम को इन इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है। भारी बर्फबारी के कारण उच्च हिमालई इलाकों में भी यातायात प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन पहले से ही सतर्क है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)