उत्तराखंड : आज और कल 4 जिलों में बारिश का अनुमान, मैदान में धुंध से लोग परेशान
आज और कल उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है, वहीं मैदान में लोग धुंध से परेशान हैं। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 नवंबर के बाद राज्य के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो सकती है जिसके बाद मैदानी इलाके में धुंध का कहर खत्म हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि उत्तराखंड के वो 4 जिले कौन से हैं जहां आज और कल बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है….
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज और कल राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। खासकर प्रदेश के चार जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। कुछ ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी का अनुमान भी व्यक्त किया गया है, प्रदेश के दूसरे हिस्सों में अगले 2 दिन बादल छाए रहेंगे, वहीं मैदानी हिस्सों में अभी धुंध का कहर बना रहेगा, मौसम केंद्र के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 नवंबर के बाद राज्य में कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जिसके बाद धुंध का असर कम हो सकता है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)