उत्तराखंड : पहाड़ों पर ओलावृष्टि और मैदान पर आंधी के आसार, इन जिलों के लोग रहें सावधान
मौसम विभाग की ओर से जारी अनुमान के अनुसार आज यानिकि गुरुवार को प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है । वहीं मैदानी इलाकों में तेज आंधी आने का अनुमान है।
पहाड़ी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है , आज प्रदेश में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ उच्च पहाड़ी इलाकों जैसे पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और चंपावत में तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हो सकती है । वहीं अल्मोड़ा नैनीताल और पौड़ी जैसे इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं । मैदानी इलाकों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे जिलों में तेज आंधी आने के आसार हैं, यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए आपको भी सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मौसम की स्थिति को देखते हुए ही अपने कार्यक्रम तय करें ।हालांकि मौसम के पूर्वानुमान से जंगलों में लग रही आग की घटनाओं के कम होने के आसार हैं।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )