उत्तराखंड : भारी बारिश से एक बच्ची सहित तीन महिलाओं की मौत, एक लापता, जानवर बहे, कई घरों में मलबा
उत्तराखंड में देर रात से हो रही बारिश के कारण कई जगह पर कहर बरपा है, बादल फटने जैसी घटनाओं के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है, एक व्यक्ति लापता है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। लोगों के पालतू जानवर पर बह गए हैं और करीब एक दर्जन घरों में मलबा भर गया है।
एक घटना चमोली जिले में कर्णप्रयाग के देवाल क्षेत्र में घटी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां फल्दिया गांव में गुरुवार देर रात बादल फटने से गांव में भारी मात्रा में मलबा आ गया है। मलबे में फल्दिया गांव की दो महिलाओं के दबने की सूचना है। 11 मकान बह गए हैं, गाय, भैंस सहित खाने-पीने का सामान भी बह गया है। गांव में कोहराम मचा है, प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं।
दूसरी घटना टिहरी जिले के घनसाली पट्टी नैलचामी के धार गांव थाती की है यहां गुरुवार देर रात करीब एक बजे भारी अतिवृष्टि हुई। जिसमें एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई है। एक व्यक्ति लापता है और दो लोग घायल हुए हैं।
वहीं अगस्त्यमुनि में एक लड़की घायल हो गई, भारी बारिश के कारण राज्य की कई सड़कें बंद हैं, मुख्य सड़कों का खुलना और बंद होना जारी है। चंपावत जिले में टनकपुर से चंपावत के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग को पिछले करीब 3 दिनों से अभी तक नहीं खोला जा सका है। पिथौरागढ़ के धारचूला और मुंसियारी क्षेत्र में कई संपर्क मार्ग बंद हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)