उत्तराखंड : मौसम बदलने और बर्फबारी की चेतावनी जारी, 11 जिलों का प्रशासन अलर्ट पर
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने मसूरी और चकराता में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में 12 दिसंबर को कुछ जगहों पर बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 और 14 दिसंबर को प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है।
13 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश व बर्फबारी और देहरादून, टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा में कुछ इलाकों में बर्फ गिर सकती है।इसके अलावा 12 व 13 को कई इलाकों में ओले गिरने का भी अनुमान है।
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय जनपदों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी के साथ ही बारिश होेने की संभावनाओं व मैदानी इलाकों में जबरदस्त शीतलहर की आशंका को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)