Uttarakhand भारी बारिश में बही चलती कार, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट सहित 10 जिलों के लिए चेतावनी
उत्तराखंड के कई पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है, मौसम विभाग की ओर से रविवार के लिए 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़ जिले के मुंसियारी इलाके में गिरगांव में बनिक नाला उफान पर आ गया। यहां सड़क पर काफी पानी आने के कारण एक कार बह गई, कार देहरादून से मुंसियारी जा रही थी। आसपास में मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार के अंदर फंसे हुए 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आइए हम आपको बताते हैं कि उत्तराखंड के वो कौन से 6 जिले हैं जिनके लिए रविवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है….
मौसम विभाग की ओर से रविवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून मौसम केंद्र की ओर से बताया गया है कि इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है और बिजली गिर सकती है। वहीं देहरादून, हरिद्वार, टेहरी और पौड़ी जिले में भी रविवार को बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 15 जुलाई तक कुमाऊ के सभी जनपदों और गढ़वाल मंडल के देहरादून,पौड़ी, टेहरी और रुद्रप्रयाग जिले में बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है।
इस बीच चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिन्हें भारी मशीनों के जरिए खोला जा रहा है। लेकिन रह-रह कर हो रही बारिश संपर्क मार्गों को सुचारू बनाए रखने में परेशानी खड़ी कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)