उत्तराखंड – अगले 6 दिन इन 5 जिलों के लोग रहें सतर्क, मौसम विभाग की सख्त चेतावनी
उत्तराखंड में आज 18 फरवरी से एक बार फिर मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की गई है, मौसम विभाग के अनुसार 18 से 21 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है, वहीं 21 फरवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। यहां तक कि विभाग ने 21 फरवरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 21 को 3000 मीटर और उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी ।
मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है, 21 फरवरी के लिए आपदा राहत विभागों को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है । विभाग का कहना है कि 21 फरवरी को इन जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है ।
वहीं 18 फरवरी से 21 फरवरी तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गयी है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन वेब न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News