Uttarakhand : सात जिलों के लिए चेतावनी जारी, भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। प्राधिकरण की ओर से सभी जिलाधिकारियों को क्या कहा गया है, ये आप आर्टिकल के अंत में देख सकते हैं, इस बीच राज्य के कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश रह-रह कर हो रही है, बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन की खबर है, पिथौरागढ़ जिले में मुन्स्यारी में एक पुल के बहने की भी खबर आ रही है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी ताजा चेतावनी में चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है, उधमसिंहनगर में अंधड़ चलने की भी आशंका है। 7 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।
उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, 7 जुलाई तक इन इलाकों में सावधानी बरतना जरूरी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में मंगलवार 7 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इनमें भी पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और नैनीताल जिले को काफी संवेदनशील बताया है। यहां भारी बारिश से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। 6 और 7 जुलाई को उत्तरकाशी और चमोली जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आगे देखिए विस्तार से जानकारी…..
अगले कुछ दिन इन इलाकों में अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो सावधानी बरतें, इसके साथ ही कोशिश करें कि सुरक्षित इलाके में रहें, दरअसल भारी से बहुत भारी बारिश के बीच इन इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं, साथ ही इन इलाकों में मौजूद पहाड़ी नदियां भी उफान पर रहती हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)