उत्तराखंड – एक बार फिर मौसम का रेड अलर्ट, ऊंचाई वाले पहाड़ों के लोग रहें ज्यादा सावधान
Closed
उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है, इस संबंध में मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी की गई है और बताया गया है कि बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है ! चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे जिलों के लिए खास चेतावनी जारी की गई है और बताया गया है कि लोग हिमस्खलन वाली जगहों से दूर रहें !
पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी ऊंचाई वाले इलाकों में जनजीवन सामान्य हो ही रहा था कि एक बार फिर मौसम के काफी खराब होने की आशंका है। इसको देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को सचेत कर दिया गया है ।
( हमसे जुड़ें और नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News