उत्तराखंड : 9 जिलों के लिए मौसम का ऑरेंज अलर्ट, भूस्खलन और बादल फटने की भी संभावना
उत्तराखंड के कई जिलों में इस वक्त भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण राजमार्ग और सड़कों पर मलबा आने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में कई नदियां उफान पर हैं, कुछ जगह पर बारिश के कारण घरों के टूटने की की खबरें हैं।
मौसम विभाग की ओर से ताजा जारी चेतावनी के अनुसार नौ जिलों में 14 और 15 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। देहरादून, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है। जबकि रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, बागेश्वर जिलों में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है।
इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका भी बनी हुई है। हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने का सुझाव दिया गया है। साथ ही राज्य सरकार से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।
भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर अभी तक कुमाऊं क्षेत्र में देखा जा रहा है, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में दर्जनों सड़कें बारिश के कारण बंद हैं, वहीं मुंसियारी और धारचूला इलाके में एक दो जगह पर भूस्खलन की भी खबरें हैं। राज्य सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं देश भर में जगह-जगह बाढ़ के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार भी सक्रिय है, शनिवार शाम को गृहमंत्री अमित शाह ने विभिन्न राज्यों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में उत्तराखंड में भी मौसम का रौद्र रूप देखते हुए सभी बचाव एजेंसियों से नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)