Uttarakhand यहां महसूस हुए तेज भूकंप के झटके, लोगों में मची अफरा-तफरी, पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुबह 11:37 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर 3.3 मेग्नीट्यूड यानी तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोगों में खौफ का माहौल हो गया है क्योंकि 1991 के उत्तरकाशी में आए भूकंप की वजह से उत्तरकाशी में भारी तबाही हुई थी और एक बार फिर से 2021 के पहले महीने में ही 3.3 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटकों ने उत्तरकाशी में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।
हालांकि आज शनिवार को आए भूकंप के झटकों से किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल जरूर बन गया है। इससे पहले शुक्रवार को बागेश्वर में भी सवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए, इन झटकों की तीव्रता भी 3.3 थी, बागेश्वर में भी भूकंप के झटके आने के बाद अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बाद में कहीं से किसी तरह के किसी नुकसान की खबर नहीं आई। भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड को संवेदनशील माना जाता है, यहां कई जगहों पर समय-समय पर छोटी-छोटी तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं, इसके साथ ही वैज्ञानिक कई बार यहां भविष्य में बड़े भूकंप का अनुमान भी व्यक्त कर चुके हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)