उत्तराखंड XI ने दिल्ली XI को क्रिकेट में हराया, मंत्री प्रकाश पंत थे उत्तराखंड के कप्तान
भारत से क्षय रोग उन्मूलन को लेकर आम जनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को दिल्ली में उत्तराखंड XI और दिल्ली XI के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त की कप्तानी में उत्तराखण्ड की टीम ने पाॅच विकेट से यह मैच जीत लिया।
उत्तराखण्ड इलेवन में वित्त मंत्री प्रकाश पन्त, विधायक सौरभ बहुगुणा, विनोद कण्डारी, धन सिंह नेगी, मुकेश कोली के साथ प्रशासनिक अधिकारी संजय गुंज्याल, विजय कुमार जोगदण्डे, मंगेश घिल्डियाल आदि खिलाड़ियेां ने हिस्सा लिया। टाॅस जीत कर दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली टीम की ओर से अनुराग ठाकुर ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया है। उन्होंने 112 रन बनाएं। उत्तराखण्ड इलेवन की ओर से सौरभ बहुगुणा ने 70 रनों की शानदारी पारी खेली। इससे पूर्व उत्तराखण्ड टीम की कमान संभाल रहे प्रकाश पन्त ने बेहतरीन विकेटकीपिंग का मुजायरा किया और दर्शकों का दिल जीता। इधर मैच में अपनी बेहतरीन पारी के लिए सौरभ बहुगुणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के प्रमुख आयोजक युवा नेता अनुराग ठाकुर ने बताया कि यह क्रिकेट मैच भारत से क्षय रोग के उन्मुलन हेतु आम लोगों में जनजागरूकता फैलाने के लिए खेला जा रहा है। उत्तराखण्ड इलेवन के कप्तान प्रकाश पन्त ने बताया कि युवा नेता अनुराग ठाकुर की पहल सभी के लिए प्रेरणादायक है, उत्तराखण्ड क्षय रोग उन्मुलन के लिए सदैव प्रयासरत है उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियेां ने मैच जीतने के लिए जो प्रयास मैदान में किये है उसी तरह के प्रयास क्षय रोग उन्मुलन को लेकर भी किये जायेंगे और राज्य और देश से क्षय रोग को पूर्णतया समाप्त किया जायेगा।
(हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News