उत्तराखंड में नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध में जुटे लोग, चौकस पुलिस ने नहीं बिगड़ने दिए हालात
उत्तराखंड में भी नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन देखे गए, उत्तराखंड पुलिस की चौकसी के कारण हालात पूरी तरह नियंत्रण में रहे। लोगों ने शांतिपूर्वक अपना विरोध प्रदर्शन किया, यूपी और दिल्ली में बिगड़ते हालात के बीच उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह हाईअलर्ट पर है। उत्तराखंड-यूपी सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है, वहीं देश विरोधी ताकतों की किसी भी संभव साजिश को देखते हुए नेपाल-उत्तराखंड सीमा पर रेगुलर पुलिस और खुफिया पुलिस की नजर बनी हुई है।
शुक्रवार को हरिद्वार और रुड़की में नागरिकता कानून के विरोध में सड़कों पर हजारों लोग इकट्ठे हो गए। कई जगह भीड़ प्रदर्शन करने के लिए उतारू थी। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही और हालात को संभाला। भीड़ में अधिकतर वो लोग थे जो जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर निकले, कई जगह भीड़ के साथ बहुजन क्रांति मोर्चे और कांग्रेसी नेताओं को भी देखा गया।
हरिद्वार में विभिन्न हिंदू संगठनों और संतों ने नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में हरकी पैड़ी से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक शांति मार्च निकाला। राष्ट्र सर्वोपरि संगठन की ओर से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। संतों ने देश के लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)