उत्तराखंड में दूरदराज के गांव जुड़ेंगे इंटरनेट से और जल्द लागू होगा सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण
उत्तराखंड में भी जल्द ही राज्य सरकार की नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10% आरक्षण लागू हो जाएगा, यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जरूरी अध्ययन करवाया जा रहा है और इसे जल्द से जल्द लागू करने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री देहरादून में उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र की एक कार्यशाला में भाग लेने आए हुए थे, इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जुलाई तक उत्तराखंड के 90% गांव को इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा, जिससे आम लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई सुविधाएं मुहैया कराने में आसानी हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान युवाओं से बातचीत में युवाओं ने राज्य के दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने की मांग की थी, जिसके बाद राज्य में आईटी सेक्टर में डेढ़ सौ करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो चुका है ,और जुलाई तक इन्वेस्टमेंट 1000 करोड़ का हो जाएगा।
Mirror News