उत्तराखंड : मौसम का कहर शुरू, पुल बहा, इन 7 जिलों के लिए गंभीर चेतावनी
उत्तराखंड में अब मानसून रफ्तार पकड़ चुका है, कुमाऊं और गढ़वाल के कई हिस्सों में सोमवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी बरसात जारी है। मौसम विभाग ने 9 जुलाई से 12 जुलाई तक उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है । इन जिलों के प्रशासन और आपदा राहत बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
आज मंगलवार को सवेरे से ही गढ़वाल के ऊंचाई वाले हिस्सों सहित देहरादून और इसके आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। कुमाऊं के पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में सोमवार को भी मूसलाधार बारिश हुई और आज भी यहां आसमान में बादल लगे हुए हैं और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है । कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है, सोमवार की बारिश में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में एक अस्थाई पुल बह गया।
मौसम विभाग ने 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश के नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और देहरादून में भारी से भारी बारिश के आसार जताए हैं। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा राहत बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, केदारनाथ हाईवे में करीब दो दर्जन जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं ताकि सड़क पर मलबा आने की स्थिति में तुरंत सड़क को साफ किया जा सके। वहीं टनकपुर- पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड में जगह-जगह मलबा आने का खतरा बना हुआ है। लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह इस मौसम में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में सावधानी से जाएं और हो सके तो अभी इन इलाकों की यात्राएं स्थगित कर दें।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )