उत्तराखंड : उंचे पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी, कई गांव अलग-थलग, 2 जिलों में आज स्कूल बंद
उत्तराखंड के मौसम को लेकर हमारे द्वारा आपको दी जा रही हर एक जानकारी बिल्कुल सटीक बैठ रही है, जैसा कि हमने आपको बताया था कि उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है वहीं कुछ जिलों में बारिश के साथ मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के द्वारा की गई यह भविष्यवाणी बिल्कुल सही निकली, गुरुवार दोपहर से ही कुमाऊं और गढ़वाल के उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई जो शुक्रवार को भी जारी रही, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल, औली, रुद्रनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खबर लिखे जाने तक पहाड़ बर्फ से पट गए हैं। पिथौरागढ़ जिले में पंचाचूली, राजरंभा, खलियाटॉप, हंसलिंग, मिलम, नंदा देवी आदि स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई है। बागेश्वर जिले में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के कई गांव बर्फ के आगोश में हैं। नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्र और मुक्तेश्वर, पहाड़पानी, धानाचूली और रामगढ़ में बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में शनिवार को कक्षा एक से 12वीं तक के समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। चमोली जिले में बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के साथ ही करीब 85 गांव बर्फ में कैद हो गए हैं।
शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी को देखते हुए सभी जिला अधिकारियों ने संबंधित विभागों को सतर्क कर रखा है, वहीं आपदा राहत बलों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)