Uttarakhand बारिश दिखा रही रौद्र रूप, मवेशी बहे, घरों में घुसा मलबा, राज्य में कई सड़कें बंद
उत्तराखंड के उच्च पहाड़ी इलाकों में रह-रहकर हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है, पिथौरागढ़ जिले के मुंसियारी, बंगापानी और धारचूला तहसील में बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हो रहे हैं, बंगापानी में भारी भूस्खलन के कारण कई घरों में मलबा घुस गया है, गांव में भी भारी नुकसान हुआ है। बरम के पास लुमती गांव में भारी बारिश के कारण कई मवेशी बह गए हैं, राज्य में कई संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं। टनकपुर- पिथौरागढ़, ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह मलबा आने के कारण बंद पड़ा हुआ है। रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड हाईवे भी बंद है।
रुद्रप्राग के उखीमठ ब्लॉक के रामपुर में बाजारों में मलबा घुस गया है, पिथौरागढ़ में तवाघाट-तिदांग और मुनस्यारी से मिलम सड़क भी बंद है। बंगापानी, धारचूला और मुंसियारी तहसील में कई गांव में दहशत का माहौल है। जिला प्रशासन की ओर से यहां एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना की टीम को जगह जगह पर भेज दिया गया है। कुमाऊंं स्काउट की कई टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तैयार रखी गई हैं। पहाड़ी इलाकों में जहां नदी नाले उफान पर हैं वहीं मैदानी इलाकों में भी बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। बारिश के बाद ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में जलभराव देखा जा रहा है। राज्य में 60 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिसमें से अकेले पिथौरागढ़ जिले में 40 के करीब संपर्क मार्ग बंद हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)