उत्तराखंड : अगले 24 घंटे 4 जिलों के लिए हाई अलर्ट, भारी बारिश, बर्फबारी और हिमस्खलन का खतरा
उत्तराखंड में 16 जनवरी की सवेरे से 17 जनवरी के सवेरे तक का समय मौसम के हिसाब से एक बार फिर संवेदनशील रह सकता है। मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार इस दौरान पूरे राज्य में बारिश होगी और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने 4 जिलों के लिए भारी बारिश बर्फबारी और हिमस्खलन का अलर्ट भी जारी किया है। Weather and snowfall alert for uttarakhand. 16 January 2020.
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है तो वहीं कुछ इलाकों में हिमस्खलन की संभावना भी जताई गई है। वहीं नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिले में 16 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है, देहरादून और आसपास के इलाकों में भी तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद प्रदेश के सभी संबंधित जिलों में प्रशासन अलर्ट पर आ गया है वही हिमस्खलन के खतरे वाली जगहों पर मौजूद पुलिस और सुरक्षा बलों की टुकड़ियों को अलर्ट कर दिया गया है। अगले 24 घंटों के लिए अगर मौसम विभाग का अनुमान सही निकला तो राज्य में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)