Uttarakhand मौसम में तेज बदलाव की आशंका, इन पांच जिलों के लोग शनिवार तक सावधान रहें
पिछले कुछ दिनों की तेज गर्मी और उमस के बाद अब उत्तराखंड के मौसम में बदलाव आने वाला है, अगले 48 घंटे यानीकि शनिवार सवेरे तक राज्य के पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है। जबकि मैदानी इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंंधी चलने की आशंका जताई गई है, इस दौरान राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में हल्की से भारी ओलावृष्टि और बादल फटने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में इस दौरान हल्की से भारी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है, इन जिलों के उच्च हिमालई इलाकों में बादल फटने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं, इस दौरान इन जिलों की नदियों में उफान आने की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन 48 घंटों में राज्य में तापमान कम हो सकता है, जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है, हालांकि इस दौरान भारी वर्षा की चेतावनी जारी नहीं की गई है। मैदानी इलाकों में तेज अंधड़ चलने की आशंका है, इस कारण यहां भी तापमान में कमी आ सकती है। देहरादून और नैनीताल जिले में रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)