Uttarakhand : 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश और बिजली गिरने का अनुमान, सावधान रहें इस दौरान
उत्तराखंड में शुक्रवार से रविवार तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। स्थानीय मौसम केंद्र की ओर से शुक्रवार 10 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके अलावा टेहरी, हरिद्वार, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चंपावत जिलों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है। 10 जुलाई के लिए मौसम केंद्र की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है। शुक्रवार और शनिवार और रविवार को भी राज्य में बारिश होगी। आगे पढ़िए पूरी खबर…..
11 और 12 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, उत्तरकाशी में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है।
उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में पिछले कुछ समय से रह-रहकर बारिश हो रही है, पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। अल्मोड़ा में ऐसी ही एक उफनती नदी में इंटर कॉलेज का एक कर्मचारी बह गया, खटीमा में एक युवक उफनती नदी में बह गया, राज्य में कई पर्वतीय जिलों में संपर्क मार्ग बंद पड़े हुए हैं। संबंधित विभागों द्वारा इन्हें खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन रह-रहकर हो रही बारिश के कारण सड़कों को खोलने में परेशानी हो रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)