उत्तराखंड की राघवी बिष्ट, मिला बड़ा मौका, बना सकती हैं इतिहास
उत्तराखंड की लड़कियां और महिलाएं, लड़कों और पुरुषों से कम नहीं हैं, यहां की बेटियों ने समय-समय पर हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम गाड़ा है, और इसका उदाहरण पेश किया है । ऐसा ही एक उदाहरण पेश कर रही हैं उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट ।
उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम की खिलाड़ी राघवी बिष्ट को बड़ी सफलता मिली है, अगर उनकी मेहनत कामयाब रही तो वो इतिहास बनाने में सफल हो जाएंगी। राघवी का चयन बीसीसीआई के अंडर-19 टीम के चयन के लिए होने वाले प्रशिक्षण कैंप के लिए हो गया है। बीसीसीआई ने ये चयन उनके द्वारा घरेलू क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया है।
दरअसल बैंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 22 जुलाई से 21 अगस्त तक एनसीए अंडर-19 महिला खिलाडिय़ों के कैंप का आयोजन होने जा रहा है। उत्तराखंड की राघवी बिष्ट राज्य से चयनित एकमात्र खिलाड़ी हैं। यहां सभी राज्यों से खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा और बाद में इन्हीं खिलाड़ियों से देश की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा। राघवी अगर यहां अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो वह जल्द ही भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की सदस्य बनकर इतिहास कायम कर सकती हैं और इससे उत्तराखंड का नाम भी रोशन होगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )