यूपी और दिल्ली में हो रहे बवाल से रोडवेज को लाखों की चपत, दर्जनों बसों का परिचालन रद्द
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हो रहे बवाल को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज को अपनी दर्जनों बसों का परिचालन रद्द करना पड़ा है। इस कारण जहां एक ओर रोडवेज को लाखों रुपए की चपत लग रही है वहीं बसों को सुरक्षित रखना भी रोडवेज के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
शुक्रवार शाम को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे उपद्रव को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के लिए बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। दिल्ली के कश्मीरी गेट आइएसबीटी पर फंसी रोडवेज की करीब 30 वोल्वो व एसी बसों को वहीं खड़े रहने के लिए कहा गया है। वहीं दिल्ली के लिए भेजी गई सभी बसें शुक्रवार की शाम मोहननगर से ही वापस बुला ली गईं। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए भी देहरादून और राज्य के दूसरे हिस्सों से संचालित होने वाली बसों को रोक दिया गया। मौसम के संचालन को रोकने से शुक्रवार को रोडवेज को करीब 30 से 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, अगर शनिवार को भी हालत खराब रहते हैं तो रोडवेज का ये नुकसान करोड़ों में चला जाएगा । वहीं यूपी और दिल्ली में हो रहे बवाल को देखते हुए यात्रियों की संख्या भी कम हो रही है। आप भी अगर उत्तराखंड से कहीं बाहर का सफर करना चाहते हैं तो अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ही बस या ट्रेन के बारे में सही-सही जानकारी ले लें। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)