आपदा पीड़ित उत्तराखंड ने उठाई जीएसटी नियमों में विशेष छूट की मांग, प्रकाश पंत ने किया प्रतिनिधित्व
रविवार को दिल्ली में जीएसटी मंत्री समूह की बैठक हुई, यह बैठक आपदा प्रभावित राज्यों में धन के संग्रहण को लेकर आयोजित की गई थी ! इस बैठक में उत्तराखंड की ओर से मांग की गई कि उत्तराखंड जैसे आपदा प्रभावित राज्य आर्थिक रूप से कमजोर हैं और प्राकृतिक आपदाओं से लड़ने के लिए काफी धन की जरूरत होती है इसलिए उन्हें आपदाओं से लड़ने के लिए धन संग्रहण के लिए विशेष सेस लगाने की इजाजत दी जाए। इस बैठक में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने किया।
बैठक में प्रकाश पंत ने कहा कि यह करना है इसलिए जरूरी है ताकि राज्य में विशेष डिजास्टर फंड बनाया जा सके, बैठक में यह भी कहा गया कि उत्तराखंड जैसे आपदा प्रभावित राज्यों को आपदा की स्थिति में विभिन्न संस्थान जैसे विश्व बैंक, एशियन विकास बैंक या दूसरे संस्थानों से कर्ज लेने की सीमा में भी छूट मिलनी चाहिए। वहीं आपदा के समय NDRF को मिलने वाली केंद्रीय मदद के प्रावधानों में संशोधन की मांग भी उठाई गई ! इस मंत्री समूह की अध्यक्षता बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने की !
Mirror News