उत्तराखंड – दो आतंकियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस सक्रिय, जैश-ए-मोहम्मद से संबंध था दोनों का
पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पुलिस को दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है, यहां सहारनपुर में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध पकड़े जाने पर पूरे पश्चिमी उत्तरप्रदेश में इस समय पुलिस सर्वेलांस काफी बढ़ा दिया गया है । इसके साथ उत्तराखंड के नजदीक होने के कारण यहां की पुलिस भी इस मामले पर सक्रिय हो गई है ।
उत्तराखंड पुलिस ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश की सीमा पर कुछ जिलों के होने के कारण यहां पर निगरानी खासी बढ़ा दी है । पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उच्चस्तर पर इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है ।
उत्तर प्रदेश डीजीपी ओपी सिंह ने कहा- “खुफिया जानकारी के बाद कल सहारनपुर से हमारे एटीएस विंग ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वे कश्मीर से हैं और उनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है। शाहनवाज कुलगाम से हैं जबकि आकिब पुलवामा जिले हैं। इन दोनों के पास से दो हथियार और जिंदा कारसूत बरामद किए गए हैं।”
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज़ पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News