उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों की बस में लगी भीषण आग, 40 यात्री सवार थे इसमें
उत्तराखंड से देश के विभिन्न हिस्सों में तीर्थयात्रा के लिए निकले तीर्थयात्रियों की बस में विशाखापतनम में आग लग गयी, इस बस में 40 यात्री सवार थे, अधिकतर लोग उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार बस रविवार सुबह सात बजे के करीब विशाखापट्नम से 60 किमी पहले हाइवे पर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा एक दूसरे वाहन से टकराने के बाद हुआ, टक्कर के तुरंत बाद बस में भीषण आग लग गई, शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया है।
इस हादसे के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई है, सभी यात्री अपने घरों को वापस आ रहे हैं। दरअसल 26 दिसम्बर को हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित सुखांचल टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम से 40 यात्री बस से दक्षिण भारत की यात्रा पर रवाना हुए थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)