उत्तराखंड पंचायत चुनाव : पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण, मतदाताओं में दिखा उत्साह
आज उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हुआ, इसके लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारियां की गई थी, मतदान से 48 घंटे पहले गुरुवार शाम को ही चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था। इस चरण में 30 ब्लॉक के त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए मतदान हुआ। उत्तराखंड की नेपाल से सटी सीमा को भी अब मतदान के बाद खोल दिया गया है। मतदान सवेरे 8 बजे से शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चला।
हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण में 2464 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान में कुल 22013 पद और 1495032 मतदाता थे। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से 3 दर्जन से ज्यादा पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, इस चरण में 2464 ग्राम पंचायतों में , ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान ,सदस्य क्षेत्र पंचायत ,सदस्य जिला पंचायत का चुनाव के लिए वोटिंग हुई।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)