उत्तराखंड पंचायत चुनाव : अंतिम चरण का प्रचार खत्म, बुधवार को होगी वोटिंग
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019 के अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार समाप्त हो गया है, चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे समाप्त हो गया, इसके बाद अगले 24 घंटे तक प्रत्याशियों को घरों में जा जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से बातचीत करने का अधिकार होगा। अंतिम चरण का मतदान बुधवार को होगा और राज्य चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 30 विकासखंडों की 2416 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। इन विकासखंडों में 21391 पदों के लिए 11167 प्रत्याशी मैदान में हैं। 16 अक्टूबर को होने वाले अंतिम चरण के मतदान को देखते हुए आज सोमवार से ही पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों की ओर रवाना करना शुरू किया जा चुका है, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त विभिन्न पर्यवेक्षक भी अपने-अपने स्थानों में पहुंच चुके हैं, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन, न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन पर क्लिक करें)