Uttarakhand : तो क्या त्रिवेन्द्र रावत सरकार की शिकायत हुई है जे पी नड्डा से, पूरी खबर पढ़ें
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी कोरोनावायरस संंक्रमित निकल आए, इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने को तीन-चार दिन के लिए आइसोलेट कर लिया। पिछले 2 हफ्ते में दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री को अपने आप को आइसोलेट करना पड़ा, इससे पहले मुख्यमंत्री के ड्राइवर कोरोनावायरस संक्रमित निकल आए थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री कुछ दिनों के लिए आइसोलेट हो गए थे। यहां देहरादून में मुख्यमंत्री आइसोलेट हो गए लेकिन दिल्ली में बीजेपी के एक विधायक की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात काफी सुर्खियों में आ गई। चर्चा चली कि बीजेपी विधायक त्रिवेंद्र सरकार से खुश नहीं है और उसकी शिकायत करने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास पहुंचे हैं।
हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल की, बिशन सिंह चुफाल ने पिछले दिनों उत्तराखंड में जो बयान दिए उससे साफ था कि बिशन सिंह चुफाल त्रिवेंद्र सरकार की नौकरशाही से खुश नहीं है। इसको लेकर बिशन सिंह चुफाल ने देहरादून में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात भी की थी। बुधवार को विशन सिंह चुफाल ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, इस मुलाकात को लेकर उत्तराखंड में कयासों के दौर चलते रहे। कहा गया कि बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल कुछ असंतुष्ट विधायकों का नेतृत्व कर रहे हैं और अपनी बात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करने गए हैं। हालांकि इस मुलाकात के बाद बिशन सिंह चुफाल ने मीडिया को बताया कि वह अपने इलाके के केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर बात करने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास गए थे। नौकरशाही को लेकर जो उनकी शिकायत थी वह उत्तराखंड का मसला है और उसे वह उत्तराखंड बीजेपी के नेताओं को बता चुके हैं।
वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उत्तराखंड सरकार पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी दबाव है और माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तराखंड सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार होगा। इसी को देखते हुए उत्तराखंड बीजेपी के नेता इस समय लॉबिंग कर रहे हैं, माना जा रहा है कि बिशन सिंह चुफाल भी मंत्री पद की मांग के संबंध में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे। यह भी बताया जा रहा है कि बिशन सिंह चुफाल अपने साथ कुछ और विधायकों के पक्ष को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे, इनमें से कुछ विधायकों के राज्य सरकार से जुड़े मुद्दे भी थे। सूत्रों के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मुलाकात में बिशन सिंह चुफाल की ओर से रखे गए पक्ष को गंभीरता से सुना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)