उत्तराखंड : अच्छी बर्फबारी की खबरों के बीच पर्यटक स्थलों में होटल हो रहे फुल, प्रशासन भी पूरी तरह तैयार
उत्तराखंड नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हो रहा है दिल्ली से नजदीक होने के कारण यहां के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों ने भारी संख्या में बुकिंग करानी शुरू कर दी है, नैनीताल और मसूरी जैसे पर्यटक स्थलों में कई होटलों में नए साल के दौरान बुकिंग पूरी हो चुकी है, वहीं मौसम विभाग की मानें तो 29 दिसंबर से 2 फरवरी के बीच राज्य के कई पर्यटक स्थल में बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी को देखते हुए भी इस बार पर्यटक भारी संख्या में उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। औली जैसी दूरदराज की जगहों पर भी इस बार पर्यटक अपना रुख कर रहे हैं।
इस बार राज्य की ओर पर्यटकों के रुझान को देखते हुए जहां एक ओर ट्रांसपोर्ट और होटल व्यवसायियों के साथ साथ दूसरे व्यापार करने वालों में भी खुशी है, वहीं प्रशासन भी अपनी ओर से पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। नैनीताल में जहां एक ओर जिलाधिकारी ने बैठक कर नए साल के दौरान राज्य में यातायात और बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने जैसी समस्या से निपटने के लिए पूरी मशीनरी को सक्रिय कर दिया है, वहीं राज्य के दूसरे जिलों में भी इसी तरह तैयारी की जा रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से भी इस संबंध में विभिन्न पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं, नए साल के दौरान राज्य के पर्यटक स्थलों में किसी तरह का हुड़दंग ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)