उत्तराखंड में पर्यटन, होटल व्यवसाय और एडवेंचर में निवेश की प्रबल संभावनाएं : मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में पर्यटन एवं होटल व्यवसाय और एडवेंचर में निवेश की प्रबल संभावनाएं हैं, यह कहना है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का। हरिद्वार में आयोजित इंडस्ट्रियल समिट के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उद्यमियों को सुविधा देने के साथ राज्य में रोड, एयर व रेल कनेक्टिविटी को मजबूत कर रहे हैं। इससे उद्यमियों के अनुकूल वातावरण मिलेगा।
उद्घाटन के मौके पर सीएम ने बताया कि ज्यादा निवेश से उत्तराखंड में उद्योग बढ़ेंगे, रोजगार के अवसरों के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी। हमारी नीतियों और निवेश के अनुकूल माहौल से उत्तराखंड निवेश का हॉट डेस्टिनेशन बन रहा है, हाल ही में GST व कॉर्पोरेट दरों में कटौती से राज्य में और अधिक निवेश की संभावनाएं जगी हैं।
सीआईआई के साथ आयोजित इस बैठक को लेकर सीएम ने बताया कि IndustrialSummit में शामिल मुंजाल शोवा, रॉकमैप इंडस्ट्रिज, जेएसजी इनोटेक, हेको मशीनरी, गार्डनर डेन, सिंफनी आदि कंपनियों ने नई यूनिट्स लगाने व एक्पसपैंशन की इच्छा जताई है। यहां का माहौल और नीतियां कंपनियों को भा रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)