उत्तराखंड : भारी बारिश से एक महिला की मौत, 9 जिलों के लिए गंभीर चेतावनी, भूस्खलन की भी आशंका
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण एक मकान के ऊपर घर के पीछे की सुरक्षा दीवार गिरने के कारण घर के अंदर मौजूद तीन महिलाएं और एक छोटी बच्ची मलबे के नीचे दब गए, इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और बाकी लोगों को मलबे से निकाल लिया गया !
ये घटना उत्तराखंड के हल्द्वानी के बदरीपुरा की है, यहां बुधवार को पुलिस, राजस्व कर्मियों व स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से मलबे में दबी अनाया, शबीना, शकीला और रीना को निकालकर बेस अस्पताल भेजा गया जिसमें से रीना की मौत हो गई।
वही पिथौरागढ़ जिले में काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है, धारचूला से लेकर झुलाघाट तक लोगों से नदी के पास ना जाने और नदी किनारे रहने वालों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
राज्य में कई जगहों पर मलबा आने के कारण स्थानीय सड़कें बंद हो रही हैं, जिस कारण आम जनजीवन को परेशानी हो गई है। ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य और कुछ जगहों पर मलबा आने के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है, संबंधित विभाग जेसीबी के जरिए जितनी जल्दी हो सके इन सड़कों को खोल कर लोगों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 15 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका व्यक्त की गई है। वहीं, हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने का सुझाव भी दिया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)