Skip to Content

उत्तराखंड : सोमवार को 9 जिलों में 56 नये कोरोना केस, डबलिंग और रिकवरी रेट में सुधार

उत्तराखंड : सोमवार को 9 जिलों में 56 नये कोरोना केस, डबलिंग और रिकवरी रेट में सुधार

Closed
by June 8, 2020 News

Uttarakhand Covid-19 Update, Daily health bulletin for 8 June 2020, Coronavirus in uttarakhand. उत्तराखंड में सोमवार देर शाम तक 56 नए कोरोनावायरस संक्रमण के केस मिले हैं, इसके बाद राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 1411 हो गई है, जिसमें से 714 लोगों का सफल इलाज कर लिया गया है। यानीकि उत्तराखंड में लगभग आधे कोरोना संक्रमितों का सफल इलाज कर लिया गया है। इस सबके बीच राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में डबलिंग रेट में भी निरंतर सुधार हो रहा है।

सोमवार को मिले संक्रमण के मामलों में 2 मामले बागेश्वर के, एक चमोली, 2 चंपावत, 6 देहरादून, 9 हरिद्वार, एक नैनीताल, चार पौड़ी गढ़वाल, 2 रुद्रप्रयाग, 28 टिहरी गढ़वाल और एक मामला निजी लैब से है।

इस सबके बीच उत्तराखंड में मरीज दोगुने होने की दर में भी सुधार आया है, राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में डबलिंग रेट में निरंतर सुधार हो रहा है। अब यह 16 दिन से अधिक हो गई है। हमारा रिकवरी प्रतिशत, राष्ट्रीय औसत के बराबर लगभग 48 प्रतिशत हो गया है। सेम्पलों के पाॅजिटिव होने की दर उत्तराखण्ड में 4.31 प्रतिशत है जबकि देश का औसत 5.37 प्रतिशत है। प्रति मिलियन सेम्पल लेने की दर 3169 है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर देश में 2.78 प्रतिशत है जबकि राज्य में यह दर लगभग 1 प्रतिशत है। 

मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है, परंतु इसमें डरने की आवश्यकता नहीं है। हमने अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी इजाफा किया है। कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या 20 हजार हो गई है। आईसीयू बेड 243 और वेंटिलेटर 126 उपलब्ध हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है। 1380 कोरोना पाॅजिटिव के 6294 कान्टेक्ट ट्रेस किए गए हैं। इन कान्टेक्ट के स्वास्थ्य की निगरानी की जाती है और उनके रिस्क प्रोफाईल का निर्धारण कर आवश्यक कार्रवाई की जाती है। वर्तमान में करीब 1 लाख 30 हजार लोग क्वारेंटाईन में हैं। इनमें से अधिकांश होम क्वारेंटाईन में हैं। राज्य में 55 कंटेनमेंट जोन स्थापित हैं जहां पूरी सख्ती बरती जा रही है। 

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media