Uttarakhand बिगड़े हालात, पूरे दिन में रिकॉर्ड 216 कोरोना मरीज मिले, देखिए किस-किस जिले में, आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन
Uttarakhand Covid-19 official health bulletin for 29 May 2020, Coronavirus official report. उत्तराखंड में कोरोनावायरस के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी खराब नजर आ रहा है, यहां पूरे दिन में शाम 8:00 बजे तक 216 नए मरीज सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 716 हो गई है जिसमें से 102 लोगों का सफल इलाज कर लिया गया है।
शुक्रवार को 8:00 बजे तक मिले कोरोना संक्रमितों में 71 मामले देहरादून के हैं, 21 मामले अल्मोड़ा के, आठ बागेश्वर, आठ टेहरी गढ़वाल, 5 हरिद्वार, 84 नैनीताल, 5 पौड़ी गढ़वाल, एक पिथौरागढ़, दो रुद्रप्रयाग, 5 उधम सिंह नगर, 4 उत्तरकाशी और दो मामले निजी लैब से सामने आए हैं। आगे देखिए हेल्थ बुलेटिन, पहले 8:00 बजे का हेल्थ बुलेटिन देखिए, जिसमें 114 मामले सामने आए और उसके बाद दिन में 2:00 बजे का बुलेटिन देखिए जिसमें 102 मामले सामने आए, अधिकतर मामले दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों के हैं, कुछ मामले इनसे संपर्क में आए हुए लोगों के और वहीं देहरादून सब्जी मंडी से जुड़ा मामला भी है। सब्जी मंडी का इलाका संवेदनशील होता जा रहा है ….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)